अमेठी में आशा कार्यकर्ताओं की जागरूकता रैली:डीएम राकेश चौहान ने किया शुभारंभ, सीएमओ कार्यालय से निकली रैली
अमेठी में मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिला सशक्तिकरण अभियान चल रहा है। यह विशेष अभियान 21 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। आज सीएमओ कार्यालय गौरीगंज से आशा कार्यकर्ताओं ने जागरूकता रैली निकाली। जिलाधिकारी राकेश चौहान ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। रैली में सीएमओ अंशुमान सिंह, एसीएमओ पीके उपाध्याय और कार्यालय के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। रैली का मार्ग सीएमओ कार्यालय से शुरू होकर हनुमान तिराहा और एसपी कार्यालय होते हुए वापस सीएमओ कार्यालय तक रहा। डीएम राकेश चौहान ने बताया कि मिशन शक्ति का मुख्य उद्देश्य महिलाओं का सशक्तिकरण है। इससे महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस करें और जीवन के हर क्षेत्र में बिना किसी बाधा के आगे बढ़ सकें। स्वास्थ्य विभाग, गृह विभाग, पुलिस विभाग सहित सभी विभाग शासन की जनकल्याणकारी नीतियों के बारे में लोगों को जागरूक कर रहे हैं। जिले में सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से महिलाओं को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। यह अभियान शहरी और ग्रामीण, दोनों क्षेत्रों में चलाया जा रहा है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply