अमेठी के किशोर की करंट लगने से मौत:खेत में लगी झटका मशीन की चपेट में आया, अस्पताल में तोड़ा दम
अमेठी के भेटुआ के भीमी पश्चिम में एक किशोर की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान बैजनाथ प्रजापति के छोटे बेटे संतोष प्रजापति के रूप में हुई है। यह घटना सुबह करीब 9:30 बजे हुई जब संतोष अपने धान के खेत में सिंचाई कर रहा था। सिंचाई करते समय संतोष खेत में आवारा पशुओं से फसल बचाने के लिए लगाई गई झटका मशीन की चपेट में आ गया। करंट लगने के बाद परिजन उसे तुरंत सीएचसी भेटुआ ले जाने लगे, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/EgnD1IY
Leave a Reply