अमरोहा में कोल्ड्रिफ कफ सिरप पर प्रतिबंध:मध्य प्रदेश-राजस्थान में बच्चों की मौत के बाद डीएम का आदेश

अमरोहा में कोल्ड्रिफ कफ सिरप की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। मध्य प्रदेश और राजस्थान में बच्चों की मौत के मामलों के बाद केंद्र और प्रदेश सरकार की एडवाइजरी के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। जिले में स्वास्थ्य विभाग और औषधि प्रशासन विभाग को अलर्ट पर रखा गया है। जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने इस सिरप पर पूर्ण प्रतिबंध के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की है कि वे इस प्रतिबंधित सिरप का किसी भी हालत में इस्तेमाल न करें। डीएम ने औषधि विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। यदि किसी भी मेडिकल स्टोर पर यह सिरप बिकता पाया जाता है, तो उसे तुरंत जब्त कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि यदि कहीं भी इस सिरप की बिक्री होती दिखे, तो संबंधित विभाग को तुरंत सूचित करें।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/pmENxY9