अमरोहा में किसान ने की आत्महत्या:खेत में पेड़ से लटकता मिला शव, चार साल से बीमार था
अमरोहा के आदमपुर थाना क्षेत्र में 40 वर्षीय किसान संजय सैनी ने आत्महत्या कर ली। वह पिछले चार वर्षों से लकवाग्रस्त होने के कारण बीमार थे। किसान संजय सैनी 30 सितंबर की रात खेत में सिंचाई के लिए गए थे। बुधवार सुबह, उनका शव पुरसल मार्ग के किनारे एक आम के बाग में पापड़ी के पेड़ पर प्लास्टिक की रस्सी से लटका मिला। राहगीरों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक साक्ष्य जुटाए। पुलिस क्षेत्राधिकारी दीप कुमार पंत ने आत्महत्या की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और विधिक कार्यवाही की जा रही है। मृतक अपने पीछे पत्नी सविता, 16 वर्षीय बेटे हिमांशु और 14 वर्षीय बेटी मोनिका को छोड़ गए हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/RGvuPX8
Leave a Reply