अब ऑनलाइन अटेंडेंस होने पर मिलेंगे 10 अंक:UP बोर्ड परीक्षा केंद्रों के निर्धारण में ऑनलाइन अटेंडेंस को भी बनाएगा आधार

तमाम सख्ती के बावजूद अभी भी बड़ी संख्या में इंटर कॉलेजों में ऑनलाइन अटेंडेंस नहीं लिया जा रहा है। यही कारण है कि UP बोर्ड (उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद) प्रयागराज की ओर से एक और पहल की जा रही है। 10वीं और 12वीं की परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों के निर्धारण में अब ऑनलाइन अटेंडेंस को भी मानक बनाया जाएगा। अब शिक्षकों और छात्रों दोनों के लिए ऑनलाइन उपस्थिति व्यवस्था को अनिवार्य कर दिया है। 2025-26 शैक्षणिक सत्र से जिन विद्यालयों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं होगी, उनके परीक्षा केंद्र निर्धारण में 10 अंक काट दिए जाएंगे। ऑनलाइन अटेंडेंस शत प्रतिशत लागू किए जाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा। 75% अटेंडेंस न होने पर होगी कार्रवाई माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह की ओर से बताया कि बोर्ड से संबद्ध लगभग 45,000 विद्यालयों में यह व्यवस्था लागू होगी। जिन विद्यालयों में शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति 75% से कम होगी, उन पर कार्रवाई भी तय है। यह कदम पारदर्शिता और शिक्षण गुणवत्ता सुधारने के उद्देश्य से उठाया गया है। इस नियम के अनुसार विद्यालयों को हर दिन ऑनलाइन पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज करनी होगी। विद्यालयों की उपस्थिति का रिकॉर्ड परीक्षा केंद्र निर्धारण के लिए सीधे आधार बनेगा। वर्तमान में यूपी बोर्ड की 4500 से अधिक राजकीय व सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों और 21,000 से अधिक स्ववित्तपोषित विद्यालयों को इस प्रक्रिया में जोड़ा जाएगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/DwoZhYM