अफवाह का आतंक, लोग पहले मारते है, पूछते बाद में:अंबेडकरनगर में तीन निर्दोष बने भीड़ का शिकार, ग्रामीणों ने मानसिक विक्षिप्त, शराबी और प्रेमी को पीटा

अम्बेडकरनगर के गांवों में इन दिनों रातें सन्नाटे में नहीं, बल्कि अफवाहों के शोर में कट रही हैं। ड्रोन से चोरी की रेकी की खबरों ने ऐसा डर फैलाया है कि लोग रात-रात भर जग रहे है, हालांकि इस दहशत ने इंसानियत का चेहरा बदल दिया है। अब शक के साए में कोई भी अनजान शख्स ग्रामीणों की भीड़ के गुस्से का शिकार बन रहा है। पहला मामला 30 सितंबर की रात अकबरपुर थाना क्षेत्र के मुबारकपुर मरैला गांव में ग्रामीणों ने एक युवक को चोर समझ लिया और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। बाद में खुलासा हुआ कि युवक संजीव कुमार (29 वर्ष) दिल्ली के दीपक विहार कालोनी का रहने वाला था और मानसिक रूप से बीमार था। वह कुछ दिन पहले अपने परिजनों के साथ इलाज के लिए किछौछा दरगाह आया था और 29 सितंबर को वहां से लापता हो गया था। दूसरी घटना कटका थाना क्षेत्र के दूलहुपुर मसोढा गांव में ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को पकड़कर बांध दिया और उसकी जमकर पिटाई की। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को बचाया। जांच में पता चला कि वह राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के चतुरपुर केतिया निवासी पंकज पांडेय है, जो नशे में धुत होकर गांव की ओर चला आया था।
तीसरी घटना महरुआ थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक को ग्रामीणों ने चोर समझ लिया। युवक ने गुहार लगाई, पर किसी ने उसकी नहीं सुनी। भीड़ ने उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी। वह अयोध्या के तारुन थाना क्षेत्र के ननसा बाजार का निवासी निकला। उसकी तहरीर पर प्रेमिका और उसके भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। ड्रोन की अफवाहों ने अम्बेडकर नगर के गांवों को भय के जाल में जकड़ लिया है। रात में कोई अनजान दिख जाए तो लोग पहले मारते है, पूछते बाद में हैं। पुलिस लगातार अपील कर रही है कि अफवाहों पर भरोसा न करें, सच जानने से पहले किसी पर हाथ न उठाएं। लेकिन सवाल यही है जब डर इंसान के दिल में घर कर जाए, तो विवेक कहां रह जाता है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/3avXyUh