अनपरा में पुलिस मुठभेड़, गहने चोरी के 4 आरोपी गिरफ्तार:दो बदमाशों को लगी गोली, सोने के आभूषण और हथियार बरामद
सोनभद्र के अनपरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने चार ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो सोने के गहने चोरी करने में शामिल थे। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपियों के पास से चोरी के गहने, अवैध हथियार और सोना साफ करने का केमिकल बरामद हुआ है। यह चोरी 26 सितंबर 2025 को अनपरा मार्केट निवासी सुनीता पत्नी अनुपम के घर हुई थी। दिन में करीब 10 बजे चार व्यक्ति मोटरसाइकिल से आए और सोने के गहनों की सफाई का बहाना बनाकर गहने चुरा ले गए। इसके बाद अनपरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। सोनभद्र पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार के नेतृत्व में अनपरा पुलिस टीम गठित की गई। 29 सितंबर की सुबह पुलिस ने दुल्लह पाथर (मध्य प्रदेश बॉर्डर) से कुबरी पहाड़ी जाने वाले मार्ग पर बैरियर लगाकर चेकिंग की। मुठभेड़ और गिरफ्तारियां दो मोटरसाइकिल पर सवार चार लोग पुलिस को देखकर भागने लगे और गिर गए। आरोपियों ने फायरिंग की, तो पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। इस मुठभेड़ में सिकंदर कुमार (45) पुत्र किशन लाल और अमरदीप (35) पुत्र दिनेश प्रसाद के पैर में गोली लगी। दोनों बिहार के कटिहार जिले के समेली गांव के निवासी हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। बरामदगी और आगे की कार्रवाई पुलिस ने रविंद कुमार और विपिन कुमार को भी गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से दो अवैध देशी तमंचे, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, एक सोने की चेन, दो सोने के कड़े, एक सोने की अंगूठी और सोना साफ करने का केमिकल बरामद किया गया। पुलिस मामले की आगे की वैधानिक कार्रवाई कर रही है। मौके पर शांति और कानून व्यवस्था सामान्य बनी हुई है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/qgIiU4y
Leave a Reply