अध्यापिका ने शिक्षक और पूर्व प्रबंधक पर लगाए आरोप:जातिसूचक शब्दों का प्रयोग, मानसिक उत्पीड़न की शिकायत
बागपत जनपद के दोघट थाना क्षेत्र स्थित गांधी स्मारक इंटर कॉलेज की एक अध्यापिका ने स्कूल में कार्यरत एक शिक्षक और भूतपूर्व प्रबंधक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अध्यापिका ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। अध्यापिका का आरोप है कि दोनों आरोपी उनसे जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हैं और उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी इन दोनों के खिलाफ शिकायतें की गई थीं और कार्यों में लापरवाही के लिए उन पर कार्रवाई भी हुई थी, लेकिन वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। अध्यापिका ने यह भी आरोप लगाया कि शिक्षक उनके साथ ही नहीं, बल्कि अन्य शिक्षकों के साथ भी दुर्व्यवहार करता है, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करता है और शिकायत करने पर धमकी देता है। अध्यापिका के साथ स्कूल का अन्य स्टाफ भी थाने पहुंचा और दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पीड़ित शिक्षिका की शिकायत के आधार पर पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। दोघट थाना अध्यक्ष सूर्यदीप ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/7r5612T
Leave a Reply