अधिवक्ता हत्याकांड के चौथे दिन भी आरोपी फरार:कांग्रेस नेता पर छोटे भाई की गोली मारकर हत्या का आरोप, 3 टीमें गठित

चंदौली में सदर कोतवाली क्षेत्र के सिरसी गांव में अधिवक्ता कमला यादव हत्याकांड के चार दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस आरोपियों को पकड़ने में नाकाम रही है। रविवार को एसपी आदित्य लांग्हे ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित कर दीं। मृतक की पत्नी शकुंतला देवी की तहरीर पर कांग्रेस नेता दंगल यादव और उसके दो बेटे सोनू उर्फ संदीप यादव व प्रद्युम्न यादव आरोपी बनाए गए हैं। घटना के बाद से तीनों फरार हैं। गुरुवार को जमीन और पुराने लोन के पैसों के विवाद में कांग्रेस नेता दंगल यादव ने अपने छोटे भाई अधिवक्ता कमला यादव को लाइसेंसी पिस्टल से गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया था। इस सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। चार दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। हालांकि एसपी ने दावा किया है कि आरोपितों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है। सदर सीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस टीम हत्यारोपियों के करीब पहुंच चुकी है और जल्द ही गिरफ्तारी हो जाएगी।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर