अधिवक्ता आलोक सिंह गोलीकांड:बार एसोसिएशन ने 22 अक्टूबर तक घेराव टाला, जिला जज के आश्वासन पर लिया फैसला

अधिवक्ता आलोक सिंह गोलीकांड मामले में अयोध्या बार एसोसिएशन का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। वकीलों ने कोतवाली अयोध्या का घेराव करने का ऐलान किया था, लेकिन अब यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। बार एसोसिएशन ने साफ किया है कि यह घेराव फिलहाल 22 अक्टूबर तक टाला गया है। रविवार को बार एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल जिला जज से मुलाकात करने पहुंचा। मुलाकात के दौरान जिला जज ने आश्वासन दिया कि मामले में न्याय दिलाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। आश्वासन के बाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह ने आंदोलन को स्थगित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन अभी जिला जज और प्रशासन के भरोसे पर शांत है, लेकिन यदि तय समय तक कार्रवाई नहीं होती है तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। बार एसोसिएशन ने यह भी स्पष्ट किया कि फिलहाल आंदोलन को स्थगित करने के पीछे कई कारण हैं। 8 अक्टूबर को वित्त मंत्री और मुख्यमंत्री का दौरा, वहीं इसके बाद दीपोत्सव और दीपावली जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम होने हैं। इन आयोजनों को देखते हुए घेराव को टालने का निर्णय लिया गया है। एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि अगर 22 अक्टूबर तक अयोध्या कोतवाल का निलंबन नहीं हुआ, तो अधिवक्ता फिर से कोतवाली का घेराव करेंगे। अधिवक्ताओं का कहना है कि आलोक सिंह पर हमला पुलिस की बड़ी विफलता है और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। गौरतलब है कि 2 अक्टूबर की शाम को रामघाट चौराहे पर मूर्ति विसर्जन के दौरान अधिवक्ता आलोक सिंह पर गोली चलाई गई थी। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हुए थे और उन्हें लखनऊ रेफर करना पड़ा था। इस घटना से अधिवक्ता समुदाय में गहरी नाराजगी है। वहीं पुलिस अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/9iF8TcY