अखिल भारती क्षत्रिय महासभा में अव्यवस्था का बोलबाला:बृजभूषण ने कार्यकर्ताओं को कुर्सियों पर बैठने की हिदायत दी, बोले-आप लोग बैठें नहीं तो मैं चला
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का दशहरा मिलन समारोह में कार्यकर्ताओं की अव्यवस्थाओं का बोलबाला देखने को मिला। इसके कारण लगभग 30 से 45 मिनट कार्यक्रम लेट हो गया। जैसे ही मुख्य अतिथि पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तो सारे कार्यकर्ता मंच के ऊपर फोटो खींचने के चक्कर में चढ़ गए। इसके बाद किसी तरह बाउंसर की मदद से कार्यकर्ताओं को मंच के नीचे किया गया। उसके थोड़ी देर बाद सभी कार्यकर्ता मंच के नीचे घेर कर खड़े हो गए। मंच के सामने कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जुटने पर बृजभूषण शरण सिंह ने खुद माइक संभाला और कार्यकर्ताओं को अव्यवस्था न फैलाने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि यदि आप लोग अव्यवस्था फैलाएंगे तो मैं खुद यहां से उठकर चला जाऊंगा। इसके बाद उन्होंने मंच पर कार्यकर्ताओं के नाम पर खड़े लोगों को भी नीचे उतारा। 101 किलो की माला पहनाकर मुख्य अतिथि का स्वागत बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि सतयुग से लेकर कलयुग तक क्षत्रियों का जो योगदान था, है और रहेगा। इसको नकारा नहीं जा सकता। वहीं, अखिलेश यादव की ओर से दिए गए एक बयान पर पलटवार करते उन्होंने कहा कि विरोधी पार्टी के जो लोग हैं वह विरोध की बात करेंगे। अखिलेश यादव को बसपा की रैली से कष्ट नहीं होना चाहिए वह उनकी स्वयं की रैली थी। मगर पता नहीं उनको क्यों कष्ट हो रहा है। मायावती की रैली में जुटी भीड़ को लेकर उन्होंने कहा कि कोई दबदबा किसी का नहीं है। भाजपा ही एक पार्टी है जो हमको दिखाई दे रही है। इसके अलावा अभी कोई और नहीं है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/aQ1YCEk
Leave a Reply