अखिलेश दुबे के खिलाफ 256 पेज की चार्जशीट:मुंह में रिवाल्वर डाल मांगे थे 20 लाख, इंटरव्यू के बहाने कथित पत्रकार ने था बुलाया
झूठे मुकदमों में फंसाकर रंगदारी वसूलने के आरोपी अधिवक्ता अखिलेश दुबे, कथित पत्रकार विपिन गुप्ता के खिलाफ पुलिस जबरन वसूली, रंगदारी मांगने, बलवा, धमकाने समेत अन्य धाराओं में 256 पेज की चार्जशीट तैयार कर ली है। सच का आइना संस्था के महामंत्री ने आरोपियों के खिलाफ किदवई नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें वादी और दो अन्य गवाहों के बयानों को आधार बनाकर आरोप तय किए गए हैं। पुलिस सोमवार को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी। साकेत नगर स्थित पार्क के कब्जे की शिकायत की थी नौबस्ता के आवास विकास हंसपुरम निवासी सच का आइना के महामंत्री शैलेंद्र कुमार के अनुसार 20 अप्रैल 2015 को उन्होंने साकेत नगर स्थित पार्क में कब्जा कर किशोरी वाटिका संचालित किए जाने की शिकायत उच्चाधिकारियों से की थी। इसके बाद 12 मई 2015 को उन्हें हरबंश मोहाल के लोकमन मोहाल निवासी कथित पत्रकार विपिन गुप्ता ने फोन कर इंटरव्यू के लिए बुलाया था। माफी मांगने पर अखिलेश ने छोड़ा था वह साकेत नगर दीप सिनेमा के पास पहुंचे, जहां से उन्हें अखिलेश दुबे के पास ले जाया गया। वहां पहले से ही चार-पांच लोग मौजूद थे। उन्हें कार्यालय में देखते ही अखिलेश दुबे गालियां दी। विरोध पर वहां मौजूद लोग मारपीट कर जमीन पर पटक दिया। इसके बाद अखिलेश दुबे उनके मुंह में रिवाल्वर डालकर कहा कि अब 20 लाख तुझे देने होंगे तभी तेरी जान बचेगी। वह किसी तरह माफी मांग कर निकले, लेकिन उसके बाद लगातार रुपए की मांग की जाती रही थीं। इतना ही नहीं उनके रुपए न देने पर उनके खिलाफ कोर्ट के आदेश पर बाबूपुरवा में रंगदारी वसूली का मुकदमा दर्ज कराया। साथ ही फजलगंज और चकेरी में दर्ज तीन मुकदमों में उनका नाम खुलवाकर उन्हें धार्मिक उन्मादी तक बना दिया गया था। तीन आरोपियों के खिलाफ दाखिल होगी चार्जशीट एडीसीपी साउथ योगेश कुमार ने बताया कि किदवई नगर में एक संस्था के महामंत्री से रंगदारी मांगने के मामले में आरोपी अखिलेश दुबे, कथित पत्रकार विपिन गुप्ता और अधिवक्ता पंकज दीक्षित के खिलाफ आरोप पत्र तैयार हैं। चार्जशीट जल्द कोर्ट में दाखिल की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/gw5lFm0
Leave a Reply