अखिलेश का फेसबुक अकाउंट डिलीट करने वाले पर होगी कार्रवाई:बुलंदशहर में पूर्व मंत्री प्रो. किरणपाल सिंह की पुण्यतिथि पर लक्ष्मी नारायण बोले- जानबूझकर ऐसा करने वाला नहीं बचेगा

बुलंदशहर में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान योगी सरकार के मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण सिंह ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के फेसबुक अकाउंट डिलीट होने के मामले पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि, “सरकार इस पूरे मामले की जांच कर रही है। जिसने भी यह जानबूझकर किया है, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।”मंत्री का यह बयान उस समय आया है जब समाजवादी पार्टी इस प्रकरण को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर मुखर है। कार्यक्रम में मंत्री लक्ष्मी नारायण सिंह पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रोफेसर किरणपाल सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर शामिल होने पहुंचे थे। बुलंदशहर के गांव धमेड़ा तीर्थ में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में सपा और भाजपा के नेता मौजूद रहे।कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय भी पहुंचे। इस मौके पर प्रो. किरणपाल सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया गया, जिसे उनकी बेटी वासु चौधरी ने बनवाया था। वंचितों और दलितों की आवाज थे प्रोफेसर साहब सभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा- प्रोफेसर साहब वंचितों, पिछड़ों और दलितों की मजबूत आवाज थे। उन्होंने बुलंदशहर की आवाज को लखनऊ तक पहुंचाया। उन्होंने कहा कि प्रोफेसर साहब ने हमेशा सादगी से जीवन जिया और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया। उनके पूरे राजनीतिक जीवन में कोई दाग नहीं लगा। वे गरीबों और पिछड़ों के उत्थान के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहे। छह बार बने विधायक, रहे मुलायम सरकार में मंत्री पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रोफेसर किरणपाल सिंह बुलंदशहर की अगौता विधानसभा सीट से छह बार विधायक चुने गए थे। वे मुलायम सिंह यादव की सरकार में बेसिक शिक्षा मंत्री रहे और अपने कार्यकाल में शिक्षा व्यवस्था सुधारने के कई कदम उठाए। पिछले वर्ष 11 अक्टूबर को उनका निधन हो गया था। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पहुंचे नेताओं ने उन्हें जनसेवा की मिसाल बताया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, समर्थक और राजनीतिक कार्यकर्ता पहुंचे। श्रद्धांजलि सभा में दिवंगत मंत्री के योगदानों को याद करते हुए कई वक्ताओं की आंखें नम हो गईं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Y75tqBH