अकबरपुर बस डिपो में स्टाफ की भारी कमी:107 बसों के लिए 178 पद खाली, संचालन प्रभावित

अम्बेडकरनगर के अकबरपुर बस डिपो में चालक और परिचालकों की भारी कमी है। डिपो के बेड़े में 107 बसें होने के बावजूद, उनके संचालन के लिए पर्याप्त स्टाफ उपलब्ध नहीं है। इस कमी के कारण बसों के संचालन में दिक्कतें आ रही हैं और मौजूदा स्टाफ पर काम का बोझ बढ़ गया है।अकबरपुर बस डिपो राजस्व के मामले में अन्य जनपदों की तुलना में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। वर्तमान में डिपो के पास 107 बसें हैं, जिनमें दिल्ली के लिए एक एसी बस भी शामिल है। इन बसों के संचालन के लिए कुल 231 चालक और 231 परिचालकों के पद स्वीकृत हैं।हालांकि, मौजूदा समय में इन बसों के संचालन की जिम्मेदारी केवल 136 चालकों और 148 परिचालकों पर है। डिपो में 95 चालक और 83 परिचालक के पद लंबे समय से खाली पड़े हैं, जिससे कुल 178 पद रिक्त हैं।स्टाफ की इस कमी के कारण मौजूदा चालक और परिचालकों पर काम का अत्यधिक बोझ है। उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिससे बसों का सुचारु संचालन प्रभावित हो रहा है। चालकों और परिचालकों का कहना है कि यदि सभी रिक्त पदों पर नियुक्तियां कर दी जाएं, तो उन पर से काम का बोझ कम होगा और बसों का संचालन अधिक प्रभावी ढंग से हो सकेगा, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/RCeB7Gp