अंबेडकरनगर में 1800 घरों में लगे सोलर प्लांट:पीएम सूर्य घर योजना से 11,000 घरों का लक्ष्य

अंबेडकरनगर जिले में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 1800 से अधिक घरों में सोलर पावर प्लांट स्थापित किए जा चुके हैं। जिले में कुल 11,000 सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।केंद्र सरकार सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए नागरिकों को घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। इस योजना से उपभोक्ताओं को 15 से 20 साल तक बिजली बिल से राहत मिलेगी और बिजली की खपत भी कम होगी।योजना के तहत, एक किलोवाट के सोलर पैनल पर सरकार 35,000 रुपये की सब्सिडी प्रदान कर रही है, जिसका कुल खर्च लगभग 65,000 रुपये आता है। 10 किलोवाट तक के कनेक्शन पर डेढ़ लाख रुपये तक की सब्सिडी का प्रावधान है। सोलर पैनल लगवाने वाले उपभोक्ताओं के लिए स्मार्ट मीटर लगवाना अनिवार्य नहीं होगा।अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ दिलाने के लिए बिजली विभाग और प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। हाल ही में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को योजना के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए थे, ताकि अधिक से अधिक पात्र लाभार्थी इसका लाभ उठा सकें। उन्होंने अधिकारियों से योजना की पात्रता और प्रक्रिया की पूरी जानकारी रखने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को सौर ऊर्जा के प्रति प्रेरित करने को कहा था। जिलाधिकारी ने कर्मचारियों से भी अपने घरों पर सोलर पैनल लगवाने की अपील की थी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/l0yVQoD