अंबेडकरनगर में जल जीवन मिशन की रफ्तार धीमी:सितंबर 2024 के बाद बजट न मिलने से निर्माण कार्य प्रभावित
अंबेडकरनगर में जल जीवन मिशन के तहत घर-घर नल से जल पहुंचाने की योजना की गति धीमी हो गई है। सितंबर 2024 के बाद शासन द्वारा कोई बजट जारी न होने के कारण निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है। जिले के कुल 1750 राजस्व गांवों में से 571 परियोजनाओं पर काम जारी है। इनमें विंध्य टेली 509 और बेलस्पन 62 परियोजनाओं पर कार्य कर रही हैं। मिशन के तहत जिले में कुल 11,356 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाई जानी है, जिसमें से लगभग 11 हजार किलोमीटर का काम पूरा हो चुका है। घरेलू कनेक्शन के मामले में भी जिले ने अच्छी प्रगति की है। कुल 3 लाख 17 हजार घरों में से 95 प्रतिशत घरों में पानी का कनेक्शन दिया जा चुका है। वर्तमान में टंकियों के निर्माण का कार्य जारी है। हालांकि, बजट की कमी के कारण अब निर्माण कार्य की गति धीमी पड़ गई है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि सितंबर 2024 के बाद से शासन से बजट नहीं मिला है, जिससे कार्यदायी संस्थाओं का लगभग 100 करोड़ रुपए बकाया हो गया है। जल निगम के अधिशाषी अभियंता कमला शंकर ने पुष्टि की कि बजट की कमी के कारण निर्माण कार्य धीमा हुआ है और इस संबंध में शासन को पत्र लिखा गया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/4pvPrRB
Leave a Reply