भूटान पर चीन की सलामी स्लाइसिंग की साजिश रह जाएगी धरी की धरी
CHINESE SALAMI-SLICING: चीन ने 2017 में डोकलाम में भारत के हाथों करारी हार के बाद अब फिर से उन इलाकों में काम को तेज किया है जहां उसे सीमित किया गया था. चीन जिस तरह से भूटान पर अपना प्रभाव डालने और उसकी जमीन को हड़पने की कोशिश कर रहा है, वह भारत के लिए चिंता का विषय है. 2017 में भारतीय सेना ने चीनी पीएलए को डोकलाम में तोरसा नाले के आगे सड़क बनाने से रोका था. लेकिन चीन ने डोकलाम में भी अपनी तैयारियों को बढ़ाया है. तोरसा नाला के उस इलाके में भी चीन अपने डिफेंस को मजबूत कर रहा है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/KPA3afe
Leave a Reply