कोलंबो से आ रही थी एयर इंडिया की फ्लाइट, आसमान में प्‍लेन आफत से हो गई टक्‍कर

कोलंबो से चेन्‍नई आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट बर्ड हिट का शिकार हो गई है. बर्ड हिट के बाद प्‍लेन की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. हादसे के समय प्‍लेन में कुल 158 पैसेंजर सवार थे. फिलहाल, इस फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/nH6AkR9