एशिया कप ट्रॉफी विवाद: मोहसिन नकवी ने यूएई क्रिकेट बोर्ड को ट्रॉफी दी, BCCI का दबाव
एशिया कप ट्रॉफी विवाद में बड़ी हलचल। मोहसिन नकवी ने आखिरकार यूएई क्रिकेट बोर्ड को ट्रॉफी सौंप दी है। पहले नकवी ने ट्रॉफी,भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को दुबई से ले जाने को कहा था, लेकिन बीसीसीआई ने सख्त रुख अपनाते हुए धमकी दी थी कि अगर ट्रॉफी नहीं लौटी तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। BCCI की सख्त चेतावनी के बाद नकवी ने माफी मांगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड अगले महीने आईसीसी की बैठक में नकवी के खिलाफ विरोध करेगा। राजीव शुक्ला और मोहसिन नकवी के बीच खिलाड़ियों के अनुशासन और ट्रॉफी के मुद्दे पर विवाद हुआ। राजीव शुक्ला ने आरोप लगाया कि खिलाड़ियों ने उनके साथ खराब व्यवहार किया और ट्रॉफी लेने के लिए कप्तान दुबई नहीं आए। शुक्ला ने सलाह दी कि नकवी को या तो गृह मंत्रालय या पीसीबी में से एक को चुनना चाहिए, क्योंकि दोनों जिम्मेदारियां एक साथ संभालना मुश्किल है। Shahid Afridi समेत कई पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने Naqvi के रवैये की आलोचना की. #AsiaCup #BCCI #Dubai #MohsinNaqvi
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/6LP7bk1
Leave a Reply