Uttarakhand News: उत्तराखंड में हाथियों पर संकट, 25 वर्षों में 573 की मौत

Elephants in trouble: पहाड़ों की खूबसूरती और जंगलों की समृद्धता के लिए प्रसिद्ध उत्तराखंड अब हाथियों के लिए खतरे की भूमि बनता जा रहा है. बीते 25 वर्षों में राज्य में 573 हाथियों की मौत हो चुकी है, जिनमें से 22 मौतें सिर्फ इस साल (2025) में दर्ज की गई हैं. करंट, सड़क और रेल हादसे इन मौतों के प्रमुख कारण हैं.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/LQfv92R