हंसोड़ पीलू ने कहा था…हेलीकॉप्टर नहीं, जनता के भरोसे चुनाव जीतते थे कर्पूरी!
Bihar Chunav 2025 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को युवा संवाद के दौरान जननायक कर्पूरी ठाकुर का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्हें यह उपाधि सोशल मीडिया ने नहीं, बल्कि जनता ने दी थी. पीएम मोदी ने साफ शब्दों में कहा कि कर्पूरी ठाकुर का जीवन समाज की सेवा के लिए समर्पित था और वे हमेशा गरीब एवं कमजोर वर्ग को आगे बढ़ाने की चिंता करते थे. दरअसल, कर्पूरी ठाकुर का नाम आते ही बिहार की राजनीति में सादगी, ईमानदारी और समाजवादी सोच की तस्वीर सामने आती है. वरिष्ठ पत्रकार पद्मश्री सुरेंद्र किशोर ने अपने संस्मरण में बताया कि किस तरह कर्पूरी ठाकुर चुनाव के लिए हेलीकॉप्टर की बजाय टूटी-फूटी सड़कों से जनता तक पहुंचते थे. यही कारण है कि उन्हें जनता ने ‘जननायक’ कहा और यह दर्जा आज भी राजनीति की नई पीढ़ी के लिए एक आदर्श है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/nZyXRcj
Leave a Reply