सवालों से कन्नी काटते नजर आए छिंदवाड़ा के SDM
छिंदवाड़ा के 10 बच्चों की मौत हो चुकी है और कई बच्चे अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं. जब इस मामले पर छिंदवाड़ा के एसडीएम से सवाल पूछा गया, तो उन्होंने पहले सवालों से बचने की कोशिश की.उनसे पोस्टमॉर्टम न कराने के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा कि इसके लिए पेरेंट्स की सहमति चाहिए होती है.एसडीएम ने कहा कि मौत नागपुर में हुई थी और प्रशासन ने टॉक्सिन के लिए सैंपल भेजे हैं.उन्होंने यह भी कहा कि पोस्टमॉर्टम में किडनी डैमेज की पुष्टि हो चुकी है और अलग से पोस्टमॉर्टम कराने की जरूरत नहीं है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/rHOGah6
Leave a Reply