यही समय है, सही समय है… बाबा बागेश्वर की पाकिस्तान को नसीहत, बोले…
बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर यात्रा पर निकले हैं. वे ग्वालियर के मुरैना होते हुए जोरा में होने वाले वैकुंठ उत्सव में शरीक होंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि, संपूर्ण भारत में हिन्दुओं को एक करने के लिए हम पुन: निमंत्रण बाटने निकले हैं. यह निमंत्रण दिल्ली से वृंदावन तक 150 किलोमीटर की 10 दिवसीय 7 नवंबर से 16 नवंबर की पदयात्रा का है. वहीं, पीओके में जारी प्रदर्शन पर बाबा बागेश्वर बोले- हम पाक अधिकृत अपनी जमीन लेकर रहेंगे. यही समय है, सही समय है, अभी पाकिस्तान में बहुत हंगामा चल रहा है. भगवान सबको बुद्धी दे, हम पाकिस्तान में भी शांति होने की प्रार्थना हनुमान जी से कर रहे हैं.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/48JdGxe
Leave a Reply