जयपुर SMS Hospital ICU Fire: आग में झूलसने से 6 लोगों की मौत, 5 घायल
जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के न्यूरो आईसीयू में रविवार रात करीब 11:30 बजे भीषण आग लगने से छह मरीजों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए.आग शॉर्ट सर्किट से लगी और तेजी से फैलकर पूरे आईसीयू को मलबे में तब्दील कर दिया. दमकल की गाड़ियों को समय पर पहुंचने में कठिनाई हुई, जिससे आग पर काबू पाने में देरी हुई.पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मिलकर 10 से ज्यादा मरीजों और उनके परिजनों को सुरक्षित बाहर निकाला.मुख्यमंत्री और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर मौके से भाग गए थे। सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/LQhGb9c
Leave a Reply