ऑपरेशन सिंदूर में AI ने कर दिया कमाल, 23 स्वदेशी ऐप्स ने बजा दी पाक की बैंड

OPERATION SINDOOR: भारत को पता था कि पाकिस्तान की मदद करने के लिए चीन सबसे आगे है. चीन तकनीक के मामले में तेज है. लेहाजा भारत ने भी दोनों देशों की जुगलबंदी को देखते हुए अपने ही AI ताकत कर विकसित करना शुरू किया. इस वक्त भारत के पास जिसने भी कम्यूनिकेशन सिस्टम है वो सबसे अलग है. किसी भी तरह के ब्रीच की कोई गुंजाइश ही नही. AI के इस्तेमाल से भारतीय सेना के तीनों अंगों ने मिलकर पाकिस्तान को उनके चीनी हथियारों के साथ ही मात दे दी.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ZSBVW5z