बाज ने मचाया आतंक, डर के साये में जी रहे लोग, हेलमेट पहन घर से निकलने को मजबूर

केरल के कोझेंचेरी के नजूहूर गांव में एक बाज के हमलों ने लोगों को डर के साये में जीने पर मजबूर कर दिया है. बाज के हमले से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. लोग हेलमेट और छाता लेकर घर से बाहर निकल रहे है. वहीं, वन विभाग अभी तक बाज को पकड़ नहीं पाया है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/XhaHMTA