मारुति की नई कॉम्पैक्ट एसयूवी विक्टोरिस भारत में लॉन्च:हाइब्रिड और CNG ऑप्शन के साथ लेवल-2 ADAS सेफ्टी फीचर, शुरुआती कीमत ₹10.50 लाख
मारुति सुजुकी ने अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी विक्टोरिस को भारत में लॉन्च कर दिया है। 2023 में लॉन्च हुई ग्रैंड विटारा के बाद मारुति की दूसरी मिड-साइज एसयूवी है। इसे कंपनी के एरिना डीलरशिप नेटवर्क बेचा जाएगा। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹10.50 लाख रुपए रखी है। इसे 6 वैरिएंट्स- LXI, VXI, ZXI, ZXI(O), ZXI प्लस और ZXI+ (O) में पेश किया गया है। स्लीक एक्सटीरियर डिजाइन और मॉर्डन इंटीरियर के साथ विक्टोरिस में कई सारे नए फीचर्स भी दिए गए हैं, जिनमें बड़ी टचस्क्रीन, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले हाइब्रिड और CNG ऑप्शन के साथ लेवल-2 ADAS सेफ्टी फीचर भी शामिल है। कार को भारत एनकैप ने क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है। इसका डिजाइन इलेक्ट्रिक एसयूवी ई-विटारा से लिया गया है। कंपनी ने इसे 3 सितंबर को रिवील किया था। कार का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर, एमजी एस्टर और होंडा इलिवेट जैसी गाड़ियों से रहेगा।
Source: टेक – ऑटो | दैनिक भास्कर
Leave a Reply