मारुति की गाड़ियों के दाम ₹1.30 लाख तक की कटौती:ऑल्टो ₹1,07,600 और स्विफ्ट ₹84,600 तक तक सस्ती हुईं, देखें पूरी लिस्ट

मारुति सुजुकी ने आज (18 सितंबर) GST रेट में बदलाव के बाद अपनी गाड़ियों की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है। कंपनी ने वैगनआर से लेकर ऑल्टो और इग्निस जैसी छोटी कारों की कीमत में करीब 1.30 लाख रुपए तक की कटौती की है। कंपनी अभी भारत में डीलरशिप से 17 मॉडल्स बेच रही है। इनमें 10 मॉडल्स एरीना डीलरशिप से और 7 मॉडल्स नेक्सा डीलरशिप से मिलते हैं। कारों की नई कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी। हाल ही में लॉन्च हुई मारुति विक्टोरिस की कीमतों पर अभी असर नहीं पड़ेगा। टाटा, महिंद्रा, हुंडई, किआ, होंडा, स्कोडा, सिट्रोएन, जीप, मर्सिडीज-बेंज, ऑडी और लैंड रोवर जैसी कंपनियां पहले ही अपनी कारों के दाम घटा चुकी हैं। मॉडल-वाइज नई कीमतें नीचे देख सकते हैं… मारुति की कारें ₹1.30 लाख तक सस्ती छोटी कारों पर टैक्स 28% से घटाकर 18% किया गया 3 सितंबर को GST काउंसिल ने छोटी कारों पर लगने वाले टैक्स को 28% से घटाकर 18% कर दिया था। जबकि बड़ी कारों/SUV पर टैक्स बढ़ाकर 40% कर दिया गया है। वहीं इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर 5% GST स्लैब बरकरार है। कार मेकर्स ने इसका लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए कीमतें कम की हैं। GST बदलाव​ से​​​​​ छोटी कार और 350cc तक की बाइक्स सस्ती होंगी लग्जरी कारों की कीमत भी घटेगी लग्जरी कारों पर GST को 28% से बढ़ाकर 40% कर दिया गया है, लेकिन इसके बाद भी मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू और ऑडी जैसी लग्जरी गाड़ियां थोड़ी सस्ती हो सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि नए टैक्स स्लैब में GST से पहले लगने वाले कॉम्पेनसेशन सेस को खत्म कर दिया गया है। डिस्क्लेमर: सभी एक्स-शोरूम कीमतें दिल्ली की हैं। स्थानीय के लिए अपने स्थानीय डीलर से संपर्क करें, क्योंकि ये अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकते हैं।

Read More

Source: टेक – ऑटो | दैनिक भास्कर