इलॉन मस्क की xAI ने 500 कर्मचारियों को निकाला:इसमें ग्रोक को ट्रेनिंग देने वाले शामिल; कंपनी अब कोडिंग, फाइनेंस, मीडिया के एक्सपर्ट्स हायर करेगी
इलॉन मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI ने करीब 500 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। इनमें वो टीम भी शामिल है जो ग्रोक चैटबॉट को ट्रेन करती थी। कंपनी ने ये कदम अचानक किए गए रीस्ट्रक्चरिंग के तहत उठाया है। बिजनेस इनसाइडर ने इस बात की जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार, इस रीस्ट्रक्चरिंग के साथ xAI अब स्पेशलिस्ट ट्यूटर्स पर फोकस करना चाहती है, न कि जनरल रोल्स पर। कंपनी अब साइंस, कोडिंग, फाइनेंस, लॉ और मीडिया जैसे एरिया में एक्सपर्टाइज वाले कर्मचारियों को हायर करना चाहती है। ये लोग जनरल काम करने वाले लोगों की जगह लेंगे जो टेक्स्ट, ऑडियो और वीडियो जैसे कई फॉर्मेट्स पर काम करते थे। कंपनी ने कर्मचारियों को एक इंटरनल ईमेल भेजा, जिसमें कहा गया कि जनरल ट्यूटर रोल्स को खत्म किया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, कर्मचारियों को 30 नवंबर तक या उनके ओरिजनल कॉन्ट्रैक्ट की समाप्ति तारीख तक पेमेंट किया जाएगा। हालांकि, निकाले गए कर्मचारियों का सिस्टम एक्सेस उसी दिन (13 सितंबर) को बंद कर दिया गया। xAI की शुरुआत इन 12 लोगों ने की थी… अब केवल 1000 कर्मचारी रह जाएंगे टेकस्पॉट की एक रिपोर्ट के अनुसार, xAI की एनोटेशन टीम में 1,500 से ज्यादा कर्मचारी थे, जो अब 1000 रह जाएंगे। ये कर्मचारी डेटा को लेबल और ऑर्गनाइज करके ग्रोक को ट्रेन करने में मदद करते थे। इस डेटा का इस्तेमाल चैटबॉट को सवालों के जवाब देने और कंटेंट समझने के लिए सिखाने में होता है। टीम लीड का स्लैक एक्सेस खत्म हुआ कई सीनियर मैनेजर, जिनमें पूर्व टीम लीड भी शामिल थे, उनका स्लैक एक्सेस खत्म हो गया और कई कर्मचारियों को उनके प्रोजेक्ट्स और परफॉर्मेंस पर एक-एक करके रिव्यू मीटिंग्स के लिए बुलाया गया। शनिवार को, xAI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया: “xAI में स्पेशलिस्ट AI ट्यूटर्स बहुत वैल्यू जोड़ रहे हैं। हम अपनी स्पेशलिस्ट AI ट्यूटर टीम को तुरंत 10 गुना बढ़ाएंगे।” एक महिने पहले को फाउंडर बाबुश्किन ने छोड़ी थी कंपनी करीब एक महिने पहले xAI के को-फाउंडर और पूर्व इंजीनियरिंग हेड इगोर बाबुश्किन ने कंपनी छोड़ दी थी। तब इगोर ने कहा था कि AI सेफ्टी और रिसर्च पर काम करने के लिए ‘बाबुश्किन वेंचर्स’ शुरू करेंगे। रिजाइन करने के बाद X पर एक पोस्ट में, बाबुश्किन ने कहा कि वह अपने मिशन के ‘द नेक्स्ट चैप्टर’ को आगे बढ़ाने के लिए कंपनी छोड़ रहे हैं। हम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इस तरीके से डेवलप करना चाहते हैं, जो मानवता के लिए सुरक्षित और लाभकारी हो। पूरी खबर पढ़ें… 9 मार्च 2023 को एलन मस्क ने बनाई थी कंपनी xAI के बारे में पहली जानकारी अप्रैल 2023 में सामने आई थी। तब द वॉल स्ट्रीट जर्नल ने बताया था कि इलॉन मस्क ने 9 मार्च 2023 को xAI नाम की नई कंपनी बनाई है। अमेरिका के टेक्सास शहर के नेवादा में कंपनी का हेडक्वॉर्टर है और मस्क इसके एकमात्र लिस्टेड डायरेक्टर हैं। मस्क के फैमिली ऑफिस के डायरेक्टर जेरेड बिर्चेल को कंपनी का सेक्रेटरी बनाया गया है। लॉन्च डेट की दिलचस्प कहानी मस्क ने हिंट दी कि xAI की शुरुआत की घोषणा करने के लिए उन्होंने 12 जुलाई 2023 को क्यों चुना। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि डेट ‘7-12-23 जोड़ने पर 42 आता है।’ दरअसल, डगलस एडम्स की एक साइंस फिक्शन क्लासिक है “द हिचहाइकर गाइड टु द गैलेक्सी”। इसमें 42 नंबर को जीवन, ब्रह्मांड और हर एक चीज का जवाब बताया गया है।
Source: टेक – ऑटो | दैनिक भास्कर
Leave a Reply