यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने यमुना सिटी के सेक्टर-11 में करीब 500 एकड़ भूमि को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी (फिनटेक) हब के रूप में विकसित करने का फैसला किया है। अधिकारियों के अनुसार, प्रस्तावित क्षेत्र के लिए अधिकांश भूमि का अधिग्रहण पूरा हो चुका है और अब प्राधिकरण का फोकस कंपनियों को यहां निवेश के लिए आकर्षित करने पर है। AI और फिनटेक के साथ डेटा सेंटर
इस परियोजना को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए YEIDA जल्द ही इच्छुक कंपनियों और डेवलपर्स से एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (EOI) आमंत्रित करेगा। इस सेक्टर में AI और फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनियों के साथ-साथ डेटा सेंटर कंपनियों को भी भूमि आवंटित की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि AI आधारित उद्योगों के लिए मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर, हाई रेजोल्यूशन कंप्यूटिंग सुविधाएं, एडवांस सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म और बड़े स्तर पर डेटा की आवश्यकता होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए डेटा सेंटर्स को इस हब का अहम हिस्सा बनाया गया है। ग्रोथ जोन के रूप में करेंगे विकसित
YEIDA अधिकारियों के मुताबिक, सेक्टर-11 को यमुना सिटी को टेक्नोलॉजी आधारित ग्रोथ जोन के रूप में विकसित करने की योजना है। यह पहल राज्य सरकार के उस विजन के अनुरूप है, जिसमें गौतम बुद्ध नगर को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और उन्नत तकनीक आधारित उद्योगों का प्रमुख केंद्र बनाने पर जोर दिया गया है। इस तरह की कंपनियां आएंगी
प्रस्तावित AI और फिनटेक हब में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा एनालिटिक्स, डिजिटल पेमेंट्स, फिनटेक, बैंकिंग टेक्नोलॉजी, स्टॉक मार्केट सर्विसेज और फाइनेंशियल सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट से जुड़ी कंपनियों के आने की उम्मीद है। अधिकारियों का कहना है कि डेटा सेंटर्स की मौजूदगी से इन कंपनियों को भरोसेमंद डेटा स्टोरेज और प्रोसेसिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर मिलेगा, जिससे उनका संचालन अधिक प्रभावी हो सकेगा।
https://ift.tt/dasjCmV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply