DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

WFI अध्यक्ष संजय सिंह ने कुलदीप सेंगर को निर्दोष बताया:विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया पर साधा निशाना,कहा विनेश फोगाट अगर वापस आ रही है तो स्वागत लेकिन WFI नियम के तहत, 2-4 महीने में जल्द ये लोग होंगे एक्सपोज।

भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह ‘बबलू’ गोंडा जिले के एक दिवसीय दौरे पर नवाबगंज पहुंचे। उन्होंने यहां नंदिनी गौ माता का आशीर्वाद लिया और बीजेपी सांसद करण भूषण सिंह से मुलाकात की है। वहीं, मीडिया से बात करते हुए, संजय सिंह ने कुलदीप सेंगर को निर्दोष बताया और पहलवानों विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया पर निशाना साधा है। संजय सिंह ने कुलदीप सेंगर मामले में विनेश फोगाट द्वारा बृजभूषण शरण सिंह पर लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा- “अब आरोप कहां लगा रही है, अब तो उसकी कुश्ती खत्म हो गई, अब वह कुश्ती में नहीं है।” सिंह ने आगे कहा कि कुलदीप सेंगर निर्दोष हैं और उनका मामला कोर्ट में चल रहा है। बृजभूषण शरण सिंह से जुड़े आरोपों पर संजय सिंह ने कहा- “बृजभूषण वाले मामले में अभी दो-चार महीने इंतजार करिए, उनकी सारी सच्चाई सामने आ जाएगी, सारे पहलवान एक्सपोज हो जाएंगे।” पहलवानों द्वारा बृजभूषण सिंह के मामले में बयान वापस लिए जाने पर उन्होंने कहा कि चार ही पहलवानों ने आरोप लगाए थे। यह सब कोर्ट का मामला है जिसे बाद में खोला जाएगा बजरंग पुनिया द्वारा कुलदीप सेंगर मामले में बृजभूषण पर लगाए गए आरोपों को लेकर संजय सिंह ने कहा कि बजरंग पुनिया प्रतिबंधित पहलवान हैं। कुश्ती से इन लोगों का कोई मतलब नहीं रह गया है उन्होंने कहा- “इन लोगों का राजनीति से मतलब है। हम पहले दिन से कह रहे हैं कि आपको राजनीति करनी है तो जाकर राजनीति करिए, हमारी कुश्ती में राजनीति मत घुसाइए। विनेश फोगाट के कुश्ती में वापस आने पर उन्होंने कहा कि यदि वह खेलने के लिए आती हैं तो उनकी हर तरह से मदद की जाएगी और उनका स्वागत है, लेकिन यह सब WFI के नियमों और रेगुलेशन्स के तहत होगा। हमारा चयन ट्रायल का नियम यह है कि खिलाड़ी ने करंट ईयर में किसी भी नेशनल प्रतियोगिता में पदक जीता हो—चाहे वह फर्स्ट, सेकंड, थर्ड या फोर्थ हो। केवल इन्हीं चार खिलाड़ियों के बीच ट्रायल लिया जाता है। लेकिन विनेश फोगाट ने 2024 में कहीं भी नेशनल स्तर पर मुकाबला नहीं लड़ा है। ओलंपिक के बाद भी उन्होंने किसी नेशनल प्रतियोगिता में भाग नहीं लिया और 2025 में हुए नेशनल चैंपियनशिप में भी वह शामिल नहीं थीं। वहीं, विनेश फोगाट द्वारा संजय सिंह बबलू को अध्यक्ष न मानने पर उन्होंने कहा- क्या यह उनकी बपौती है कि वह अध्यक्ष को नहीं मानतीं? UWW मानती है, IOA मानती है और भारत सरकार मानती है। उनके न मानने से कुछ नहीं हो जाता। कुश्ती को हुए नुकसान को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह बबलू ने कहा कि कुश्ती रुकने के बाद अब फिर से पटरी पर आ गई है। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड चैंपियनशिप भारत में होने जा रही है, और डेढ़ साल तक कुश्ती बंद रहने के बाद इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है। आगे एशियन गेम्स हैं, उसमें आप मेडल टैली देखिएगा। उन्होंने कहा कि अगर यह व्यवधान नहीं आया होता तो पिछले ओलंपिक में हमारे चार मेडल होते। अब हम अगले ओलंपिक के लिए पांच मेडल की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए पूरा रोडमैप तैयार है। 285 दिनों का कैंप लगाया जा रहा है। विदेशी कोच हायर किए जा चुके हैं, जो दो-चार दिनों में आ जाएंगे। न्यूट्रिशनिस्ट, स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच और यहां तक कि खिलाड़ियों को मानसिक रूप से मजबूत रखने के लिए साइकोलॉजिस्ट भी नियुक्त किए गए हैं। इन सभी व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए पहलवानों की पूरी तैयारी कराई जा रही है।


https://ift.tt/WMjNzFT

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *