भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ‘बबलू सिंह’ ने गोंडा के दो दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ में होने वाले एशियन कुश्ती प्रतियोगिता को लेकर बैठक की है। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कुलदीप सेंगर को लेकर दिए अपने पिछले बयान से यू-टर्न ले लिया। पहले उन्होंने कुलदीप सेंगर को निर्दोष बताया था, लेकिन अब उन्होंने कहा कि “दोषी है या निर्दोष है, यह तो कोर्ट तय करेगा। हमने कब कहा कि वह निर्दोष है?” उन्होंने जोर देकर कहा कि न्यायपालिका पर उनका पूर्ण विश्वास है और कोर्ट का जो भी निर्णय होगा, वह सबको स्वीकार्य होगा। कुलदीप सेंगर की बेटी और पीड़िता द्वारा न्याय की मांग पर संजय सिंह ने कहा कि “हमारा देश संविधान से चलता है, न कि धरना या प्रदर्शन से। न्यायपालिका को सबूत मिलेगा तो सजा दी जाएगी, सबूत नहीं मिलेगा तो न्यायपालिका बरी कर देगी।” आईपीएल मैच में अभिनेता शाहरुख खान द्वारा बांग्लादेशी खिलाड़ियों को लिए जाने के मुद्दे पर WFI अध्यक्ष ने अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि “हमारे हिसाब से वहां के खिलाड़ी को नहीं लेना चाहिए।” संजय सिंह ने तर्क दिया कि जहां से वैमनस्यता हो, वहां से खिलाड़ी नहीं लाने चाहिए। उन्होंने आशंका व्यक्त की कि “हो सकता है कि हमारे यहां किसी खिलाड़ी का दिमाग खराब हो और वह मार दे। बिना वजह एक और वैमनस्यता बढ़ेगी।” उन्होंने आयोजकों और खिलाड़ियों को लेने वालों से ऐसे खिलाड़ियों को न लेने की कोशिश करने की अपील की। शाहरुख खान को संतों द्वारा देश विरोधी बताए जाने पर संजय सिंह ने कहा, “हम लोग सनातन वाले हैं, संत समाज को मानते हैं। अगर वे ऐसा कह रहे हैं, तो शाहरुख खान को उस पर विचार करना चाहिए।” लगातार हो रहे विवाद पर कहा कि भारत में हमारी बहुत खिलाड़ी है लेकिन उन्होंने किस खिलाड़ियों को लिया है यह उनकी सोच है किस सोच से उन्होंने लिया है यह उनकी सोच है। हम लोग इस तरीके के सोच वाले लोगों को लाइक नहीं करते हैं ऐसे लोगों के लिए हम कोई नाम नहीं लेना चाहते हैं। कुश्ती अब कहीं खराब नहीं हो रही है बल्कि कुश्ती अब चरम पर आ गई है और एशियन गेम्स में उसका परिणाम आपको दिखेगा इतनी संख्या में मेडल आएगा कि उसका परिणाम आपको दिखेगा। बड़ा बयान देते हुए कहा कि 2026 कॉमनवेल्थ गेम में हमारे खिलाड़ी पार्टिसिपेट नहीं करेंगे क्योंकि बाहर होने का कारण सिर्फ यही है कि जो आयोजक है वहां पर कुश्ती नहीं होती है इसलिए उन्होंने कुश्ती को बाहर किया है। कुश्ती को जो खराब करने वाले हैं यह कुश्ती को जो खराब करने में लगे हुए हैं उनका कुश्ती से कोई मतलब नहीं है हमारे सारे पहलवानों ने लंगोट कस लिया है पहलवान और उनके वस्ताद सारे लोग लगा है उनको आगे एशियन गेम्स और फिर उसके बाद उन्हें ओलंपिक दिख रहा है। हमारे भारतीय कुश्ती संघ में किसी पहलवान की कोई राजनीति नहीं चल रही है पांए पांए चिल्लाते रहे।
https://ift.tt/SQWOvoZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply