वीएसएसडी कालेज नवाबगंज के प्रिंसिपल डॉ. बिपिन चंद्र कौशिक को प्रबंध तंत्र ने सस्पेंड कर दिया है। प्रिंसिपल के सस्पेंड होने के बाद सीएसजेएमयू से एफिलिएटेड कालेजों के प्रिंसिपल्स ने इस निलंबन को अवैध करार देते हुए शनिवार को वीसी प्रो. विनय कुमार पाठक से मुलाकात की बात कही। वीएसएसडी के प्रिंसिपल के निलंबन के बाद शहर में चर्चाओं को बाजार गर्म है।तीन दिसंबर को वीएसएसडी कालेज के मैनेजमेंट की सेक्रेटरी सीए नीतू सिंह ने तीन दिसंबर को प्रिंसिपल को एक आर्डर जारी करते हुए सस्पेंड किए जाने की बात कही। निलंबन नियमों के विरुद्ध मामले में प्राचार्य परिषद के डॉ. विवेक द्विवेदी का कहना है कि प्राचार्य प्रो. कौशिक का सस्पेंड होना नियमों के विरुद्ध है। उन पर क्या आरोप है यह ही नहीं पता है। इसके अलावा सस्पेंड किए जाने से पहले उनको कोई नोटिस भी नहीं दिया गया है। पूरे मामले में प्राचार्य परिषद शनिवार को वीसी प्रो. विनय कुमार पाठक से मुलाकात करेगी। यह भी है चर्चा सूत्र बताते हैं कि बीते दिनों कालेज की एक प्रोफेसर के विदेश जाने के बाद मेडिकल मांगने पर प्रिंसिपल व मैनेजमेंट के बीच विवाद बढ़ा था। जिसके बाद प्रिंसिपल पर वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया गया था। इसके बाद इनको निलंबित कर दिया गया है।
https://ift.tt/fyxUzJH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply