DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

UPPSC की एलटी ग्रेड टीचर परीक्षा शुरू:गोरखपुर में बनाए गए 29 केंद्र, पहली पाली में 13056 अभ्यर्थी दे रहे एग्जाम

गोरखपुर में शनिवार और रविवार को उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (UPPSC) की ओर से सहायक अध्यापक प्रशिक्षित श्रेणी की परीक्षा होनी है। पहले दिन शनिवार सुबह की शिफ्ट की परीक्षाएं शुरू हो गईं। 9 बजे से परीक्षा स्टार्ट होनी थी। 8:15 बजे तक ही परीक्षार्थियों को गेट से प्रवेश मिला। इससे पहले गेट पर ही सभी परीक्षार्थियों की अच्छे से चेकिंग की गई। इसके बाद उन्हें अंदर जाने दिया गया। दो पालियों में परीक्षा का आयोजन शनिवार और रविवार को दो पालियों में परीक्षा होनी है। प्रथम पाली 9 से 11 बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षा 3 से 5 बजे तक चलेगी। शनिवार को प्रथम पाली के लिए 29 केंद्र बनाए गए हैं। जहां 13056 अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं। दूसरी पाली में भी इतने ही केंद्र हैं। इस पाली में 13048 अभ्यर्थी रहेंगे। 7 दिसंबर को प्रथम पाली में 22 परीक्षा केंद्र होंगे। जिनपर 9792 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। रविवार को दूसरी पाली में 17 केंद्रों पर 7200 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। प्रथम पाली में 7:30 से 8:15 बजे तक एवं द्वितीय पाली में 1:30 से 2:15 बजे तक प्रवेश मिलेगा। परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।


https://ift.tt/DeSo28k

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *