सिद्धार्थनगर। डिजिटल लेनदेन में बढ़ती साइबर धोखाधड़ी के बीच पथरा बाजार पुलिस और साइबर सेल की त्वरित कार्रवाई से एक पीड़ित को राहत मिली है। थाना पथरा बाजार क्षेत्र के ग्राम जमुनी निवासी दुर्गेश कुमार के खाते से यूपीआई के माध्यम से ठगे गए 20 हजार रुपए पुलिस ने वापस दिला दिए हैं। यह घटना 4 सितंबर 2025 को हुई थी, जब ऑनलाइन लेनदेन के दौरान साइबर ठगों ने दुर्गेश कुमार को झांसे में लेकर उनके खाते से 20 हजार रुपए निकाल लिए। ठगी का पता चलते ही पीड़ित ने तत्काल पथरा बाजार थाने में शिकायत दर्ज कराई। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर टीम को सक्रिय किया। पुलिस और साइबर सेल ने यूपीआई ट्रांजेक्शन की तकनीकी जांच शुरू की। बैंक और संबंधित प्लेटफॉर्म से समन्वय स्थापित कर ठगी की रकम को समय रहते फ्रीज कराया गया। लगातार तकनीकी प्रयासों के बाद पूरी धनराशि 20 हजार रुपए पीड़ित के खाते में वापस करा दी गई। राशि वापस मिलने के बाद दुर्गेश कुमार ने पथरा बाजार पुलिस और साइबर टीम का आभार व्यक्त किया। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे अनजान कॉल, संदिग्ध लिंक और फर्जी यूपीआई रिक्वेस्ट से सावधान रहें। किसी भी साइबर ठगी की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचना दें।
https://ift.tt/gZNCqL5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply