उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में एलटी ग्रेड यानी सहायक अध्यापक के 7466 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा कल यानी 6 दिसंबर से शुरू हो रही है। यूपी लोक सेवा आयोग ने चार विषयों – गणित, हिंदी, विज्ञान और संस्कृत की परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी किए हैं। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अपना एडमिट कार्ड या सिटी स्लिप डाउनलोड नहीं किया है। वे ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र पर प्रवेश संभव नहीं होगा। इस भर्ती परीक्षा में गणित, हिंदी, विज्ञान, संस्कृत, गृह विज्ञान, वाणिज्य जैसे विभिन्न विषय शामिल हैं। 6 दिसंबर को पहली शिफ्ट (सुबह 9 से 11 बजे) में गणित और दूसरी शिफ्ट (दोपहर 3 से 5 बजे) में हिंदी की परीक्षा होगी। ये परीक्षाएं प्रदेश के 18 मंडल मुख्यालय जिलों में ली जाएंगी। अगले दिन यानी 7 दिसंबर को पहली शिफ्ट में विज्ञान और दूसरी शिफ्ट में संस्कृत की परीक्षा आठ जिलों में कराई जा रही है। गणित के 1093 पदों के लिए करीब 1.87 लाख, हिंदी के 687 पदों के लिए 1.29 लाख, विज्ञान के 1337 पदों के लिए 1.03 लाख और संस्कृत के 182 पदों के लिए 40 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। कुल मिलाकर इस भर्ती के लिए 12 लाख से भी ज्यादा लोगों ने आवेदन किया है।
https://ift.tt/hnzujZd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply