कुरावली थाना क्षेत्र के गांव आठपुरा में यूपी 112 पर तैनात पुलिसकर्मियों की तत्परता से एक विवाहिता की जान बच गई। घरेलू प्रताड़ना से परेशान महिला ने आत्महत्या का प्रयास करने से पहले यूपी 112 पर मदद मांगी थी। लगभग 30 वर्षीय शिवानी, जो आठपुरा गांव की निवासी हैं, ने मानसिक तनाव में यूपी 112 पर कॉल किया। उन्होंने आरोप लगाया कि ससुराल वाले उन्हें लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं और कॉल के दौरान आत्महत्या करने की बात भी कही। इस सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही यूपी 112 पर तैनात पुलिसकर्मी कल्याण सिंह और रामशरण अपने साथी के साथ बिना किसी देरी के मौके पर रवाना हो गए। गांव पहुंचने पर जब पुलिस शिवानी के घर पहुंची, तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। आवाज देने पर भी अंदर से कोई जवाब नहीं आया। किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए पुलिसकर्मियों ने तुरंत दरवाजा तोड़ दिया। अंदर का दृश्य देखकर पुलिस भी हैरान रह गई, शिवानी कमरे के भीतर फंदे से लटकी हुई थीं। एक पल भी गंवाए बिना, कल्याण सिंह और रामशरण ने महिला को संभाला और फंदा काटकर नीचे उतार लिया। महिला की जान बचाने के बाद पुलिसकर्मियों ने उसे समझाया और मानसिक रूप से ढांढस बंधाया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस की तत्परता और साहस की खुले दिल से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस कुछ मिनट भी देर कर देती, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं, गांव के स्थानीय लोगों ने भी यूपी 112 के पुलिसकर्मियों की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी संवेदनशील परिस्थितियों में त्वरित निर्णय ही किसी की जान बचा सकता है।
https://ift.tt/t3QZzw8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply