उत्तर प्रदेश में आज से दोबारा पछुआ हवाओं का दाैर शुरू होगा और इससे माैसम में बदलाव के संकेत हैं। माैसम विभाग का कहना है कि शनिवार से यूपी में पहाड़ों से आ रही पछुआ हवाएं प्रवेश करेंगी। इसके असर से प्रदेश भर में अगले पांच दिनों में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आने की संभावना है। हालांकि वाराणसी में सुबह की हवा जहरीली रही AQI 374 दर्ज किया गया है। खिली धूप में चली पुरवाई, शाम ढलते ही छाई धुंध प्रदेश के अधिकांश जिलों में शुक्रवार को पूरे दिन पूर्वा हवाएं चलीं। दिन में अच्छी धूप भी खिली रही। शाम ढलने के साथ ही हल्की धुंध का असर दिखाई दिया। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि शनिवार से प्रदेश में हवा का रूख बदल कर पछुआ हो जाएगा। हिमालयी क्षेत्रों से आ रही ठंडी व शुष्क पछुआ के असर से प्रदेश में 2 से 4 डिग्री तक की गिरावट के संकेत हैं। कोहरे के कारण चार जोड़ी ट्रेनें फरवरी-मार्च तक रहेंगी निरस्त कोहरे में भी सुरक्षित ट्रेन संचालन के लिए पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से ट्रेनों में फॉग डिवाइस लगाई गई हैं। इसके बाद भी ट्रेनें देरी से चल रही हैं। इधर पूर्वोत्तर रेलवे ने सुरक्षित यात्रा को देखते हुए चार जोड़ी ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। इसमें कुछ ट्रेनें 1 दिसंबर से 28 फरवरी और 1 मार्च तक अलग-अलग दिनों में निरस्त रहेंगी। इसमें देहरादून, दिल्ली जाने वाली ट्रेनों का नाम शामिल हैं। पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से सभी यात्री और मालगाड़ियों में जीपीएस आधारित फॉग सेफ डिवाइस लगाने का दावा किया जा रहा है। इसमें सभी प्रकार के सिगनल पोस्टों पर ल्यूमिनस स्ट्रिप भी लगाई गई है। सिगनल साइटिंग बोर्ड पर लाइन मार्किंग भी की गई है। इस डिवाइस के उपयोग में आने के पहले कोहरे में ट्रेन की अधिकतम गति 60 किमी प्रति घंटे तक तय थी लेकिन फॉग सेफ डिवाइस के लग जाने के बाद अब गति भी 75 किलोमीटर प्रति घंटे हो जाएगी।
https://ift.tt/QM4ekZd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply