UP बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा-2026 को लेकर तैयारियों में जुटा है। परीक्षा केंद्रों की प्रारंभिक सूची यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। परीक्षा केंद्रों की तैयार की गई सूची डीएम की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय केंद्र निर्धारण समिति की देखरेख और अनुमोदन के बाद अपलोड की गई है। यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड की गई सूची के मुताबिक, 2026 की बोर्ड परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में 7448 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित है। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया- परीक्षा केंद्रों में 910 राजकीय, 3484 एडेड और 3054 वित्त पोषित विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इन्हीं परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा कराए जाने की तैयारी की गई है, जबकि 2025 की परीक्षा में 7657 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए गए थे। इसमें 940 राजकीय, 3512 एडेड और 3205 वित्त पोषित विद्यालय शामिल थे। चार दिसंबर के बाद नहीं स्वीकार होगा प्रत्यावेदन बोर्ड के सचिव भगवती सिंह के मुताबिक, ऑनलाइन चयनित परीक्षा केंद्रों को लेकर यदि कोई आपत्ति या शिकायत है, तो संस्था या विद्यालय के छात्र, अभिभावक, प्रधानाचार्य, प्रबंधक, उपर्युक्त कारण सहित जनपद स्तरीय केंद्र निर्धारण समिति के समक्ष निर्धारित प्रारूप संलग्न कर ऑनलाइन प्रतिवेदन माध्यमिक शिक्षा परिषद के पोर्टल पर चार दिसंबर तक भेज सकते हैं। इसके बाद कोई भी प्रत्यावेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। इस प्रक्रिया में जिला विद्यालय निरीक्षक प्राप्त आपत्तियों का पूरी तरह से जांच पड़ताल कर उनका समय के अंतर्गत निस्तारण करेंगे। इसके बाद जनपद स्तरीय केंद्र निर्धारण समिति से अनुमोदित और संस्तुति सहित सूची व आख्या यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर 11 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन अग्रसारित करेंगे। आपत्ति दाखिल करने के लिए प्रारूप भी जारी कर दिया है। 2 लाख छात्रों की संख्या घटी बोर्ड में इस बार करीब 2 लाख परीक्षार्थियों की संख्या घटी है। इसलिए पहले ही परीक्षा केंद्रों की संख्या कम होने के कयास लगाए जा रहे थे। हालांकि प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों पर 7448 का यह आंकड़ा अभी फाइनल नहीं है। आपत्तियों के बाद परीक्षा केंद्रों की संख्या घट या बढ़ सकती है। बोर्ड की ओर से परीक्षा केंद्रों का आनलाइन निर्धारण किया जा रहा है। परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की पूरी कार्रवाई 10 नवंबर से 30 दिसंबर के बीच की जा रही है। 17 दिसंबर तक अनुमोदित केंद्र सूची यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। जबकि 22 दिसंबर तक दोबारा आपत्ति दर्ज की जा सकेगी। अंतिम परीक्षा केंद्रों की सूची 30 दिसंबर 2025 को जारी कर दी जाएगी। 18 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा UP बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं 18 फरवरी से 12 मार्च के बीच आयोजित होगी। यूपी बोर्ड की 2026 की परीक्षा में 52,30,297 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। हाईस्कूल में 27 लाख 50 हजार 945 और इंटरमीडिएट में 24 लाख 79 हजार 352 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। जबकि यूपी बोर्ड की 2025 की परीक्षा में 5438597 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। हाईस्कूल में 2740151 और इंटरमीडिएट में 2698 446 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। 2025 में कुल 8140 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस लिहाज से परीक्षार्थियों की संख्या लगभग दो लाख घटी है जिससे प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों की संख्या भी 209 तक कम हुई है।
https://ift.tt/KLqVulU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply