DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

UP पुलिस भर्ती-2023:कंप्यूटर ऑपरेटर 930 व पुलिस उप निरीक्षक 921 भर्ती में क्वालिफाइड अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड- A और पुलिस उप निरीक्षक (गोपनीय/लेखा) सहित अन्य पदों की लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। बुधवार को दोनों भर्तियों में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने क्वालिफाई किया है। बोर्ड अब अभ्यर्थियों को अगले चरण कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट व शारीरिक मानक परीक्षा के लिए बुलाने जा रहा है। विस्तृत शेड्यूल जल्द वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-A भर्ती: 930 पदों पर 11,891 अभ्यर्थी क्वालिफाई लिखित परीक्षा में शामिल 39,853 अभ्यर्थियों में से 40% या उससे अधिक अंक पाने वाले कुल 23,392 अभ्यर्थी क्वालिफाई घोषित किए गए हैं। इन अभ्यर्थियों की गणना सेवा नियमावली के प्रावधानों और क्षैतिज/ऊर्ध्वाधर आरक्षण के आधार पर की गई है। अगला चरण: कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट बोर्ड ने बताया कि 11,891 अभ्यर्थियों को कंप्यूटर टाइपिंग परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। टाइपिंग परीक्षा की तिथि व स्थान वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा। श्रेणीवार कटऑफ (लिखित परीक्षा- 100 अंक) पुलिस उप निरीक्षक (गोपनीय/लेखा) भर्ती: 921 पदों के लिए 24,174 अभ्यर्थी क्वालिफाई UPPRPB ने पुलिस उप निरीक्षक (गोपनीय), पुलिस सहायक उप निरीक्षक (लिपिक) और पुलिस सहायक उप निरीक्षक (लेखा) की सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा का परिणाम भी जारी कर दिया है। इन पदों के लिए 77,709 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनकी लिखित परीक्षा 02 नवंबर 2025 को आयोजित की गई थी। कुल 32,882 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल इनमें से 40 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले 24,174 अभ्यर्थियों को अगला चरण टंकण परीक्षा व शारीरिक परीक्षण के लिए योग्य पाया गया है। चयन के अगले चरण की तिथि और विस्तृत दिशा-निर्देश बोर्ड की वेबसाइट पर प्रकाशित किए जाएंगे। है। उक्त अभ्यर्थियों की अभिलेखों की संवीक्षा एवं शारीरिक मानक परीक्षण की कार्यवाही की तिथि एवं स्थान के सम्बन्ध में विस्तृत सूचना बोर्ड की वेबसाइट पर पृथक से प्रकाशित की जाएगी। अभ्यर्थियों के परीक्षा सम्बन्धी समस्त सूचना/निर्देश बोर्ड की वेबसाइट के माध्यम से ही प्रदान की जायेगी।


https://ift.tt/JovbsW9

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *