एक लाख के इनामी बदमाश सिराज अहमद का शव घर पहुंचासुलतानपुर।हिस्ट्रीशीटर और एक लाख रुपए के इनामी बदमाश सिराज अहमद का शव सोमवार को कोतवाली देहात क्षेत्र के लोलेपुर गांव स्थित उसके आवास पर लाया गया। यह वही घर है, जहां ढाई साल पहले प्रशासन ने उसकी आपराधिक गतिविधियों के चलते बुलडोजर चलाया था। शव पहुंचते ही पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। सुरक्षा के मद्देनजर कई थानों की फोर्स के साथ सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद हैं। परिवार के अनुसार, शव को गुस्ल दिया जा रहा है और शाम को मगरिब की नमाज के बाद उसे सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। इस दौरान सिराज के रिश्तेदारों के अलावा आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में महिला-पुरुष मौके पर जुटे हुए हैं। लोग परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं। स्थिति को देखते हुए पुलिस लगातार निगरानी कर रही है ताकि किसी तरह की अव्यवस्था न हो। भारी पुलिस बल तैनात कोतवाली नगर, कोतवाली देहात, लंभुआ समेत कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है। गांव में आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है और अंतिम संस्कार तक पुलिस की मौजूदगी बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। अधिवक्ता हत्याकांड में था मुख्य आरोपी बताया जा रहा है कि सिराज अहमद और उसके साथियों ने 6 अगस्त 2023 को कोतवाली देहात क्षेत्र के भुल्की चौराहे के पास अधिवक्ता आज़ाद की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हमले में अधिवक्ता के भाई मुनव्वर भी गंभीर रूप से घायल हुए थे, जो लंबे इलाज के बाद घर लौटे हैं। इस सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस ने सिराज के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए कोर्ट से वारंट जारी कराया था और उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। वह तभी से फरार चल रहा था। घर पर चला बुलडोजर, संपत्ति भी जब्त पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, सिराज की आपराधिक पृष्ठभूमि को देखते हुए पहले ही उसके घर पर बुलडोजर की कार्रवाई की जा चुकी थी। इसके साथ ही उसकी करोड़ों रुपये की संपत्ति भी जब्त की गई थी। यह कार्रवाई प्रशासन की ओर से संगठित अपराध पर लगाम लगाने के तहत की गई थी। इन-इन को बनाया गया आरोपी अधिवक्ता आज़ाद के पिता मो. सलीम की तहरीर पर नगर कोतवाली में दर्ज मुकदमे में लोलेपुर गांव निवासी सिराज अहमद उर्फ पप्पू, मेराज अहमद, इकराम उर्फ इमरामुद्दीन को नामजद किया गया है। इसके अलावा घरहा कला निवासी इस्माइल उर्फ प्रिंस, खैराबाद मोहल्ले के सलमान, सोहराब और शहजाद, साथ ही मृतक के गांव निवासी शमीम उर्फ लड्डन और उसकी पत्नी अख्तरुल निशा भी आरोपी बनाए गए हैं।वहीं, लोलेपुर गांव के मो. वसीम पर आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया गया है।
https://ift.tt/wSRGavT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply