उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के पास से 1.60 क्विंटल गांजा बरामद हुआ है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 45 लाख रुपए आंकी गई है। अम्बिकापुर-वाराणसी मार्ग पर बिछाया जाल STF फील्ड इकाई प्रयागराज के पुलिस उपाधीक्षक शैलेश प्रताप सिंह की टीम को सूचना मिली थी कि उड़ीसा से ट्रक संख्या UP-54 T 5150 में गांजा लादकर तस्कर मऊ जा रहे हैं। इस सूचना पर निरीक्षक जय प्रकाश राय के नेतृत्व में टीम ने थाना बभनी क्षेत्र के अंतर्गत घेराबंदी की। मंगलवार दोपहर करीब 3:30 बजे पुलिस ने ट्रक को रोककर क्षेत्राधिकारी दूधी की मौजूदगी में तलाशी ली। कोयले की आड़ में छिपा था नशा तस्करों ने पुलिस को चकमा देने के लिए ट्रक के केबिन में एक विशेष कैविटी (गुप्त केबिन) बनवा रखी थी। उड़ीसा से गांजा लोड करने के बाद वे अम्बिकापुर पहुंचे। जहां ट्रक में ऊपर से कोयला लाद दिया गया ताकि किसी को शक न हो। कोयले को वाराणसी में खाली करना था और गांजे की खेप मऊ पहुंचानी थी। गिरफ्तार अभियुक्त मनोज यादव: निवासी कटघरा शंकर, मऊ (ट्रक चालक व वाहन स्वामी)।
मदन: निवासी सोहागीर, रोहतास (बिहार)। पूछताछ में बड़े गिरोह का खुलासा पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि गिरोह का मुख्य सरगना छोटू यादव (निवासी राफड़ा चिल्कहट, मऊ) है। ये लोग पिछले कई वर्षों से उड़ीसा से गांजा लाकर यूपी और बिहार के विभिन्न जिलों में ऊंचे दामों पर बेचते थे। चालक मनोज को प्रत्येक खेप सुरक्षित पहुंचाने के लिए 30 से 40 हजार रुपये अलग से मिलते थे।
एसटीएफ ने बरामद ट्रक, गांजा और मोबाइल फोन को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ थाना बभनी में मुकदमा दर्ज कराया है।
https://ift.tt/b2N7XaP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply