मेरठ पुलिस इन दिनों सीनियर सिटीजन तक एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का संदेशा पहुंचा रही है। बुजुर्गों के घर जाकर उन्हें नववर्ष की शुभकामनायें दे रही है। ताकि वह खुलकर जियें। दरअसल, नववर्ष के मौके पर एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने एक अनोखी मुहिम छेड़ी है, जिसका उद्देश्य उदास चेहरों पर ना केवल मुस्कान लाना बल्कि उन्हें सुरक्षा का एहसास कराना भी है। पहले जानते हैं क्या है अभियान ऑपरेशन सवेरा पूर्व से चला आ रहा एक अभियान है, जिसके तहत थाना पुलिस अपने क्षेत्र में रहने वाले सीनियर सिटीजन का विवरण तैयार कर समय समय पर उनका हाल चाल जानती है। इसी अभियान को नए साल पर SSP डॉ. विपिन ताडा ने आधार बनाते हुए नई पहल की है। डायल 112 पर तैनात सिपाही एकाएक सीनियर सिटीजन के पास पहुंचकर उनको गले लगाकर नए साल की शुभकामनायें दे रहे हैं। ताकि सीनियर सिटीजन जिए बेखौफ डायल 112 के नोडल अधिकारी व एसपी ट्रेफिक राघवेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सीनियर सिटीजन को सुरक्षा का एहसास कराना है। पुलिस को मित्र रूप में देखकर निश्चित रूप से मनोबल बढ़ता है। यही इस अभियान का उद्देश्य है। साथ ही उन्हें डायल 112 की विशेषता के बारे में बताया जा रहा है। भरोसा दिलाया जा रहा है कि एक कॉल पर पुलिस उनके दरवाजे पर खड़ी होगी। पहले डरे और गले लगते ही मुस्कुराए पुलिस आमतौर पर किसी घटना की स्थिति में पहुंचते हैं। अब जैसे ही कोई पुलिस की गाड़ी किसी घर पर जाकर रूकती है तो लोग अचरज भरी नजरों से देखते हैं। मवाना कि कौल गांव निवासी समय सिंह भी अपने घर पुलिस को देखकर डर गए। जैसे ही सिपाही ने गले लगकर नववर्ष की शुभकामना दी समय सिंह भी खिल उठे। कंकरखेड़ा नंगलाताशी निवासी मनोज कुमार भी पुलिस के व्यवहार से बेहद खुश दिखे। पूरे सप्ताह चलाया जाएगा अभियान SSP डॉ. विपिन ताडा ने पहले इस अभियान को दो दिन चलाने के निर्देश दिए थे। अब इस अभियान को नए साल के पहले सप्ताह में चलाया जायेगा। हर थाने को निर्देश दिए गए हैं कि वह सीनियर सिटीजन का डाटा डायल 112 को शेयर करें ताकि एक सप्ताह में ज्यादा से ज्यादा सीनियर सिटीजन से मिला जा सके और उन्हें पुलिस के होने का एहसास कराया जा सके।
https://ift.tt/CJFi9RK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply