फर्रुखाबाद में शनिवार को राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता सैनी ने दौरा किया। उन्होंने जनसुनवाई की और लोहिया अस्पताल (महिला) का निरीक्षण किया, जहाँ गंदगी मिलने पर उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) को फटकार लगाई। सदस्य सैनी सबसे पहले फतेहगढ़ पहुंचीं, जहां विकास भवन सभागार में महिला जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इसमें 70 महिलाओं ने भाग लिया और 10 महिलाओं ने प्रार्थना पत्रों के माध्यम से अपनी समस्याएँ प्रस्तुत कीं। सदस्य ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के बाद, उन्होंने राजेपुर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र और सीएमओ कार्यालय का भी निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने जिला जेल का भी दौरा किया। लोहिया अस्पताल के निरीक्षण के दौरान, उन्होंने प्रसूताओं से भोजन, नाश्ते और अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। एसएनसीयू वार्ड का निरीक्षण करने जाते समय उनकी नज़र गंदगी पर पड़ी, जिसके बाद उन्होंने सीएमएस को फटकार लगाई और तत्काल सफाई के निर्देश दिए। इस कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, सीओ सिटी, महिला थाना अध्यक्ष, आबकारी अधिकारी, परियोजना निदेशक, चाइल्ड हेल्पलाइन व HEW के कार्मिक, जेंडर स्पेशलिस्ट सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
https://ift.tt/tOMBEhV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply