इलाहाबाद और फूलपुर लोकसभा क्षेत्रों के 12 विधानसभा क्षेत्रों में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के तहत वोटरों की पहचान की प्रक्रिया तेज़ी से आगे बढ़ रही है। अब तक 21,51,821 मतदाताओं की पहचान की पुष्टि हो चुकी है। यह अभियान 22 साल पुराने मतदाता रिकॉर्ड को नए सिरे से सत्यापित करने के लिए चलाया जा रहा है। 22 साल पुरानी पहचान के आंकड़े कुल 46,92,860 मतदाताओं में से- इन दोनों वर्गों के मतदाताओं की पहचान आसानी से सत्यापित हो गई है और उनका रिकॉर्ड अपडेट कर दिया गया है। 25 लाख से अधिक मतदाता अभी भी मैप नहीं हो पाए पुनरीक्षण में अभी 25,41,139 मतदाताओं की मैपिंग नहीं हो पाई है।माना जा रहा है कि इनमें— ऐसे मतदाताओं को निर्वाचन आयोग की ओर से नोटिस जारी किया जाएगा, जिसमें उन्हें अपनी पहचान साबित करने के लिए निर्धारित किसी एक मान्य पहचान पत्र को प्रस्तुत करना होगा। 15 दिसंबर तक जारी रहेगा सत्यापन अभियान मैपिंग का कार्य 15 दिसंबर तक जारी रहेगा। अधिकारियों का मानना है कि इस अवधि में पहचान पुष्टि का आंकड़ा और बढ़ेगा। डिजिटाइजेशन का काम लगभग पूरा अब तक 96.30% प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन पूरा हो गया है।जबकि 1,73,746 मतदाताओं के गणना प्रपत्र अभी भी लंबित हैं, जिन्हें जल्द ही अपलोड कराया जाएगा।
https://ift.tt/cpwUPoK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply