जिले में चल रहे एसआईआऱ के दौरान नाम में अशुद्धियों के मामले भी सामने आ रहे हैं। अभी तक एक लाख 49 हजार 52 वोटर ऐसे सामने आएं हैं, जिनके नाम की स्पेलिंग या लिखावट में विसंगतियां है। निर्वाचन कार्यालय की ओर से इन विसंगतियों को दूर करने का काम किया जा रहा है। विसंगतियों के चलते इन नामों को अभी मैप नहीं किया जा सका है। लाखों की संख्या में नामों में विसंगतियां मिलने के बाद जिला प्रशासन इनको ठीक करा रहा है। नए मतदाता बनने को भी आर रहे आवेदन
एसआईआर में जहां एक ओर लोग गणना पत्रक भर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर ऐसे पात्र नागरिक जिनका अभी तक कहीं वोट नहीं था वह भी मतदाता बनने के लिए आवेदन कर रहे हैं। अभी तक 12,957 फार्म 06 (नए मतदाता बनने) के आवेदन आए हैं। नए मतदाता बनने में सबसे आगे कैंट विधानसभा है। यहां पर 3685 फार्म भरे गए हैं जो कि जिले की सभी 10 विधानसभाओं में सबसे ज्यादा हैं। गा। ऐसे बने मतदाता
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिनका नाम अभी तक किसी कारणवश मतदाता सूची में शामिल नहीं हो पाया, वे भी फॉर्म-6 भरकर इस प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते हैं। आवेदन भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल voters.eci.gov.in तथा वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से ऑनलाइन या संबंधित बूथ लेवल अधिकारी के पास ऑफलाइन किया जा सकता है। फॉर्म-6 जमा करने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर निर्धारित की गई है। फॉर्म-6 के साथ आवश्यक दस्तावेज संलग्न करना अनिवार्य है। आयु प्रमाण के लिए जन्म प्रमाण पत्र, हाईस्कूल या समकक्ष परीक्षा की अंकपत्र, पासपोर्ट अथवा सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी प्रमाण मान्य होंगे। निवास प्रमाण के रूप में आधार कार्ड, राशन कार्ड, बिजली या पानी का बिल, बैंक पासबुक, पासपोर्ट या सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र स्वीकार किया जाएगा। फोटो पहचान के लिए आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस अथवा अन्य फोटोयुक्त पहचान पत्र संलग्न किया जा सकता है। पोर्टल पर अपलोड एएसडी की लिस्ट डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अनुपस्थित, शिफ्टेड और मृतक (एएसडी) मतदाताओं की सूची उपलब्ध करा दी गई है। उन्होंने बताया कि समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की एएसडी सूची डीईओ पोर्टल के लिंक https://ift.tt/QJbsRBW पर भी उपलब्ध है, जिसे कोई भी व्यक्ति देख सकता है। जिले में मृतक, अनुपस्थित और शिफ्टेड (एएसडी) मतदाताओं की संख्या 9,07,094 है, जो कुल मतदाताओं का 25.64 प्रतिशत है। छह लाख आठ हजार की मैपिंग शेष 27 अक्टूबर 2025 की मतदाता सूची के अनुसार जनपद में कुल 35,38,261 मतदाता थे। 16 दिसंबर 2025 की रिपोर्ट के अनुसार 26,28,422 मतदाताओं के गणना प्रपत्रों का वेरिफिकेशन बीएलओ द्वारा पूरा किया जा चुका है, जो कुल मतदाताओं का 74.29 प्रतिशत है। डीएम ने बताया कि इसमें से 6,08,747 मतदाताओं की मैपिंग का कार्य शेष रह गया है जिसे बीएलओ द्वारा निरंतर किया जा रहा है, जिससे न्यूनतम संख्या में मतदाताओं को नोटिस जारी करने की आवश्यकता पड़े। 31 दिसंबर को जारी होगा ड्राफ्ट रोल
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 26 दिसंबर 2025 तक गणना प्रपत्र जमा किए जा सकते हैं। ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन 31 दिसंबर 2025 को किया जाएगा, जिस पर 31 दिसंबर 2025 से 30 जनवरी 2026 तक आपत्तियां दर्ज कराई जा सकेंगी। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 28 फरवरी 2026 को होगा।
https://ift.tt/CgGqPBM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply