श्रावस्ती में एसआईआर के तहत मतदाता सूची के डिजिटाइजेशन कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ पर जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। अब तक 50 बीएलओ को दंडित किया गया है। जबकि 5 को निलंबित किया गया है। इसके अतिरिक्त, दो बीएलओ की स्थायी वेतन वृद्धि रोक दी गई है। 45 बीएलओ के वेतन व मानदेय भुगतान को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई कार्य में लगातार शिथिलता और धीमी प्रगति पाए जाने के बाद की गई है। डीएम अश्वनी कुमार पांडेय ने बताया कि कुछ बीएलओ एसआईआर के डिजिटाइजेशन कार्य को समय पर पूरा नहीं कर रहे थे। बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद प्रगति संतोषजनक नहीं थी, जिसके बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने नोटिस जारी कर वेतन रोकने, निलंबन और अन्य दंडात्मक कार्रवाई की। डीएम ने जोर देकर कहा कि एसआईआर कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण है और कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जिले में विशेष अभियान चलाकर एसआईआर डिजिटाइजेशन को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरा कराने की तैयारी तेज कर दी है। सभी बीएलओ को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि 27 नवंबर तक 100 प्रतिशत डिजिटाइजेशन कार्य हर हाल में पूरा कर लिया जाए। जिलाधिकारी ने यह भी घोषणा की कि निर्धारित समय-सीमा के भीतर कार्य पूरा करने वाले बीएलओ को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित और पुरस्कृत किया जाएगा। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जहां एक ओर लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई होगी, वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहित भी किया जाएगा। एसआईआर कार्यक्रम की प्रगति की लगातार निगरानी की जा रही है, जिसका लक्ष्य 27 नवंबर तक शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन कार्य पूरा करना है।
https://ift.tt/lvuhdDF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply