प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के एसआईआर के बाद होने वाले चुनावों में सपा का सुपड़ा साफ होने वाले बयान के बाद सपा के विधायक भी सामने आ गए हैं। आर्यनगर से सपा विधायक अमिताभ बाजपेई और कैंट विधायक हसन रुमी ने एसआईआर के बाद भाजपा के वोटों के नुकसान की बात कही। अमिताभ बाजपेई ने शायरी बोलते हुए तंज कसा तो हसन रुमी ने कहा कि भाजपा हर बार धमकी देती है। घूम घूमकर डालने वाले भाजपा के वोट कटे
आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई ने शायराना अंदाज में कहा कि मन बहलाने को गालिब ख्याल अच्छा है। कोई इसमें खुशफहमी में रहे तो अलग बात है। एसआईआर में भाजपा के वह वोट कट गए हैं जो उनके लोग घूम-घूमकर अलग-अलग स्थानों पर वोट डालते थे। इसका नुकसान भाजपा को होगा। पूरे प्रदेश में 2.89 करोड़ मतदाताओं के नाम घटे हैं। सपा अपनी चिंता करने के लिए सक्षम है। हमारे पीडीए प्रहरी एसआईआर में हर बूथ पर सक्रिय रहे हैं। यह इनका कुछ दिन का मुगालता है। इसमें यह लोग खुश रह लें। जो स्थितियां बनी हैं, उसके हिसाब से इनका सुपड़ा अगले विधानसभा चुनाव में साफ हो जाएगा। मेरी विधानसभा में 94 हजार वोट कटा है। मेरे क्षेत्र के कई हातों में भाजपा ने फर्जी एसआईआर फार्म भरवाकर वोट बढ़ाए हैं। 31 के बाद ड्राफ्ट रोल जारी होने के बाद हम आपत्ति दर्ज कराएंगे और सारा गलत वोट कटवाएंगे। 2027 मे पता चलेगा कि सुपड़ा किसका साफ होगा
कैंट विधायक हसन रुमी ने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के बयान पर कहा कि एसआईआर को इन्होंने पॉलिटिकल टूल बना लिया है क्या? एसआईआर के सहारे बार बार धमकी देते हैं कि सुपड़ा साफ कर देंगे। अरे मतदाताओं के बीच जाओ, विकास करो, लोक जनहित की योजनाएं लाओ। कानून व्यवस्था ठीक करो। धमकी दे देकर इतना राज कर ही लिया है। अबकी बार इनकी धमकी में जनता आने वाली नहीं है। 2027 मे पता चलेगा कि सुपड़ा किसका साफ होगा। हम लोग जमीनी तैयारी करते हैं। यह लोग धमकी की तैयारी करते हैं। पीडीए की जनता इनको जवाब देगी।
https://ift.tt/CN4Vr1J
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply