एसआईआर को लेकर शहर में बीएलओ घर घर जा रहे व गणना पत्रक दे रहे हैं। अभी तक नौ लाख पांच हजार वोटर ऐसे सामने आएं है, जिनका नाम वोटर लिस्ट से बाहर हो सकता है। यह वोटर वह हैं जिनका निधन हो चुका है, कहीं शिफ्ट हो गए या फिर अनुपस्थित हैं। यह कुल संख्या के 25.59 प्रतिशत हैं। सबसे ज्यादा नाम हटने वाले वोटर कैंट विधानसभा में हैं। इस विधानसभा में एक लाख 26 हजार 314 के वोट कटने की तैयारी है जो कि विधानसभा कुल संख्या 34.37 प्रतिशत है। जो कि जिले भर में प्रतिशत व संख्या के आधार पर सबसे ज्यादा है। इसके बाद दूसरे नंबर पर कल्याणपुर विधानसभा है, यहां एक लाख 24 हजार 717 वोट कटने हैं। यह इस विधानसभा के कुल वोटरों की संख्या का 33.92 प्रतिशत है। 2632705 गणना पत्रक हुए डिजिटाइज्ड जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से जारी एसआईआर स्टेटस रिपोर्ट के अनुसार जिले में एसआईआर के दायरे में आने वाले 35 लाख 38 हजार 261 वोटर हैं। इनमें अभी तक 26 लाख 32 हजार 705 के गणना पत्रक को डिजिटाइज्ड किया जा चुका है। जिले भर में एसआईआर में अभी तक 10269 वोटर ऐसे चिंहित किए गए हैं, जिनका निधन हो चुका है। इसके अलावा तीन लाख 22 हजार 744 अनुपस्थित, तीन लाख 87 हजार 392 ऐसे मिले हैं जो कि परमानेंट शिफ्ट हो चुके हैं। बिठूर में कम वोटरों के कटेंगे नाम सबसे कम वोटर कम हो वाली विधानसभा की बात करें तो उसमें फिलहाल बिठूर विधानसभा का नाम है। यहां 45 हजार 984 वोट कम होंगे जो कि कुल संख्या के 12.36 प्रतिशत हैं। यहां 9192 मृत, 6978 अनुपस्थित व 25148 परमानेंट शिफ्टेड मिले हैं। इसके अलावा कुछ के अन्य कारणों से भी वोट कटेंगे। बताते चलें कि इस विधानसभा में एसआईआर के दायरे में आने वाले तीन लाख 72 हजार 66 वोट हैं, जिसमें अभी तक तीन लाख 26 हजार 82 गणना पत्रक को डिजिटाइज्ड किया जा चुका है। 26 दिसंबर है अंतिम तारीख एसआईआर को लेकर 11 दिसंबर अंतिम तिथि थी, जिसको बढ़ाकर 26 दिसंबर कर दिया गया है। इस काम को पूरा होने के बाद 31 दिसंबर को ड्राफ्ट रोल का प्रकाशन किया जाएगा। जिसमें आपत्तियां मांगी जाएंगी। आपत्तियों के निस्तारण के बाद फाइनल मतदाता सूची का प्रकाशन होगा।
https://ift.tt/4HUBcjx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply