SIR प्रक्रिया पर विपक्ष के विरोध को लेकर बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री श्रवण कुमार ने लखनऊ में तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि देश की जनता विपक्ष के रवैये को समझ चुकी है और अब उनकी जमीन तेज़ी से खिसक रही है। मंत्री ने सवाल उठाया कि अगर ईवीएम में छेड़छाड़ होती है तो झारखंड, बंगाल और कर्नाटक में चुनाव परिणाम विपक्ष के पक्ष में कैसे आए। जनादेश का अपमान न करें, देशभर में लोग इनको नकार रहे हैं: श्रवण कुमार लखनऊ में बातचीत के दौरान कैबिनेट मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि विपक्ष बिना वजह SIR प्रक्रिया का विरोध कर रहा है, जबकि पूरा देश उनकी राजनीति को समझ चुका है। उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें कई राज्यों में नकारा है, फिर भी वे जनादेश पर सवाल उठाकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बदनाम करने में जुटे हैं। मंत्री ने विपक्ष के ईवीएम संबंधी आरोपों को भी बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि जब उनके अनुकूल नतीजे आते हैं तो ईवीएम सही होती है और जब जनता उन्हें खारिज कर देती है तो मशीनों पर आरोप लगाना शुरू कर देते हैं। उन्होंने तंज करते हुए पूछा कि झारखंड में हालिया चुनाव हुए, वहां मशीनों ने कैसे “गलत” काम नहीं किया? पश्चिम बंगाल के चुनावों में क्यों “छेद” नहीं हुआ? कर्नाटक में सत्ता बदलने के समय ईवीएम कैसे ठीक थी? श्रवण कुमार ने कहा कि SIR प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी है और इसका उद्देश्य मतदाता सूची को साफ, सटीक और अपडेट रखना है। उन्होंने विपक्ष को सलाह दी कि चुनावी राजनीति में ईमानदार मुकाबला करें और जनता द्वारा दिए गए जनादेश का सम्मान करें।बता दें कि बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री श्रवण कुमार जनता दल यूनाइटेड के उत्तर प्रदेश के प्रभारी हैं। यूपी संगठन में जहां जो जरूरत होगी वो पूरा करूंगा बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री श्रवण कुमार ने बिहार से लखनऊ पहुंचने पर कहा, “यहां पर जनता दल के संगठन को गति देने के लिए और आगे संगठन मजबूत हो, इसके लिए हमारी पार्टी हर महीने की 8 तारीख को बैठक करती है। ये रूटीन वर्क है। इस बैठक में प्रभारी होने के नाते, बिहार से चुनाव खत्म होने के बाद, सरकार बनाने के बाद यहां पर आया हूं। आज समीक्षा करेंगे, समीक्षा के बाद जहां पर कुछ करने की जरूरत होगी, कुछ आगे बढ़ाने की बात होगी, उन सब चीजों पर विचार किया जाएगा और सदस्ता अभियान नए सिरे से फिर शुरू करेंगे, तो इसको कैसे आगे बढ़ा सकते है? सब लोगो से राय-मशवरा करके आगे बढ़ाएंगे।” बिहार में एनडीए सरकार बनने के बाद वह पहली बार लखनऊ के दौरे पर हैं। यूपी में संगठन के पदाधिकारी के साथ स्वागत समारोह और फिर संगठन विस्तार पर चर्चा भी करेंगे।
https://ift.tt/dN152Oy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply